शिवपुरी। 1857 मुक्ति संग्राम के एक प्रखर योद्धा अमर शहीद तात्याटोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन शिवपुरी एवं स्वराज संस्थान संचालनालय मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के सहयोग से शहीद तात्याटोपे समाधि स्थल पर दो दिवसीय शहीद मेले का आयोजन 18 अप्रैल 2019 से किया गया हैं।
18 अप्रैल 2019 को प्रात: 09 बजे समाधि स्थल पर ध्वजारोहण कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाकर राष्ट्रगान होगा तथा श्रृद्धांजलि सभा एवं प्रदर्शनी का आयेाजन किया गया है। 18 अप्रैल को शाम 07 बजे तात्याटोपे समाधि स्थल पर ''आजादी के तराने भोपाल के विकास सिंह सिरमौलिया के नेतृत्व में प्रस्तुति दी जाएगी। 19 अप्रैल को सांय 07 बजे रायसेन के गयाप्रसाद प्रजापति के नेतृत्व में बुंदेली लोकगीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।






