- जिओ व जीने दो के संदेश से गूँजमान हुआ वातावरण
पोहरी। देश व दुनिया सहित पोहरी नगर में भी दुनिया को जिओ व जीने दो का उपदेश देने वाले जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। पोहरी जैन समाज द्वारा महावीर जयंती पर नगर को बैनर पोस्टरों से सजाया गया। जगह जगह जैन समाज द्वारा स्वागत द्वार बनाये गए। पोहरी में सुबह बड़े मंदिर श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर नित्य अभिषेक, शांति धारा के पश्चात सामूहिक रूप से महिला व पुरुष ने पूजा की उसके बाद बड़े मंदिर से 9 बजे प्रभात फेरी शुरू हुई। बच्चे हाथ में जैन धर्म की धर्म ध्वज लेकर आगे चल रहे थे उसके बाद पुरुष एवं महिला के हाथ में जीओ व जीने दो के संदेश। आज महावीर जयंती की तख्तियां लेकर जैन धर्म के जयकारों के साथ श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर किले अंदर से प्रभात फेरी प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग मैन बाजार ,शिव कॉलोनी, महावीर नगर से होते हुए लाल कोठी से जय स्तम्भ चौराहा पहुंची। नगर में प्रभात फेरी का स्वागत जैन समाज के भक्तों द्वारा जगह जगह मिष्ठान से लेकर पेय पदार्थ एव ठंडा जल पिलाकर किया गया। पोहरी नगर में जैन समाज के लोगो द्वारा जगह जगह स्वागत द्वार बनाकर लोगो का अभिनदंन किया। प्रभात फेरी में युवा वर्ग द्वारा जीओ व जीने दो,जय धर्म की जय के नारे लगाकर धर्म प्रभावना को बढ़़ा रहे थे। महिला भी जयकारों में युवा वर्ग का साथ देती हुई दिखाई दी। पुन: प्रभात फेरी मैन चौराहा से होते हुए छोटे मंदिर श्री 1008 चंदप्रभु मंदिर पर पहुंची। मंदिर पर भक्तों ने दर्शन करने के बाद भक्तो को मिष्ठान वितरण किया गया। छोटे मंदिर से प्रभात फेरी का बड़े मंदिर श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर समापन हुई।







