- नगर में रथ के साथ नगर परिषद स्टाफ ने किया लोगों को जागरुक
शिवपुरी। मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किए जाने हेतु जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी के मार्गदर्शन में अनेकों गतिविधियों आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आज बैराड़ नगर परिषद सीएमओ आरएस सगर द्वारा अपने स्टाफ के साथ घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल भेंट कर मतदान करने के लिए जागरुक किया। इसके अलावा नगर में जागरुता रथ निकाला गया जिस पर युवाओं ने यह ठाना है मतदान करने जाना है का श्लोगन लिखा बैनर लगा हुआ था। जागरुकता रथ के साथ सीएमओ श्री सगर के अलावा कार्यालय अधीक्षक विष्णु कुमार भदकारिया, संजय गुप्ता, अकाउंडेंट प्रखर सिंघल, राजेन्द्र गर्ग, सफाई दरोगा दीपक, कल्याण मैट, रामदास जाटव, लखनलाल प्रजापति, निक्की अग्रवाल सहित महिला सफाई कर्मी उपस्थित थे। नगर परिषद बैराड द्वारा रैली आदि के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जा रहा है।