ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य से रविवार को ग्वालियर स्थित कोठारी हाउस पर कार्यकर्ताओं ने आत्मीय मुलाक़ात की। यह मुलाक़ात केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि संगठन और समाज के प्रति नई ऊर्जा का संचार करने वाली रही।
इस अवसर पर गुना भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री महेश अहिरवार, सत्या अहिरवार एवं पत्रकार नीरज कुमार ‘छोटू’ ने श्री आर्य को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं ने भावुक शब्दों में आर्य के मार्गदर्शन को प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि उनके नेतृत्व से समाज व संगठन को हमेशा नई दिशा मिलती रही है। मुलाकात के दौरान श्री आर्य ने कार्यकर्ताओं से आत्मीय संवाद करते हुए संगठन के कार्यों को समर्पण और सेवा भाव से करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की असली ताकत हैं और समाज के हर वर्ग तक संगठन की पहुंच इन्हीं की मेहनत से संभव है। कार्यकर्ताओं ने इस अवसर को अपने लिए सौभाग्य बताते हुए कहा कि आर्य जी के मार्गदर्शन से उन्हें नई प्रेरणा मिली है और वे आने वाले समय में संगठन को और मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।







