शिवपुरी। जिले में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला ग्राम रातौर फोर लाइन का है, जहां पीड़ित सनी जाटव पुत्र धनीराम जाटव की कीमती केटीएम मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी07 ज़ेडआर 4893) घर के बाहर से चोरी हो गई। पीड़ित ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को देते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सनी जाटव ने बताया कि 12 सितम्बर 2025 की रात लगभग 12:30 बजे उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ा किया था। सुबह करीब 4 बजे जब वे उठे तो बाइक वहां से गायब मिली। आसपास और रिश्तेदारों में काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चला। पीड़ित ने बताया कि चोरी हुई केटीएम बाइक का इंजन नंबर एमडी2जेवाईएएक्सा5आरएन012348 और चेसिस नंबर आर93502062 है। यह बाइक उनकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों और कृषि कार्यों के लिए महत्वपूर्ण थी। घटना के बाद से वे और उनका परिवार काफी परेशान हैं।
पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनकी बाइक को बरामद किया जाए और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ा जाए। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।








