Breaking Ticker

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावितों को दिलाई राहत, सिंगल क्लिक से किसानों को पहुँची मदद


शिवपुरी- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित किसानों और अन्य हितग्राहियों को राहत राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशभर में प्राकृतिक आपदा से हुई फसल क्षति, पशुहानि, मकान क्षति एवं अन्य नुकसानों के लिए प्रभावितों को सहायता राशि वितरित की।

शिवपुरी जिले में सर्वे अनुसार 10,921 कृषकों की फसल क्षति के लिए 874.35 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 617.59 लाख रुपये के देयक तैयार कर कोषालय में लगाए गए और राशि का वितरण किसानों के खातों में सीधे कर दिया गया। शेष देयक भी शीघ्र तैयार कर वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है और कृषक हिम्मत एवं जीवटता के साथ अगली फसल की तैयारी करें। शिवपुरी एनआईसी कक्ष में इस कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी, संयुक्‍त कलेक्टर जे.पी. गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं हितग्राही कृषक उपस्थित रहे।

किसानों से किया संवाद

  • कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिले के दो कृषक हितग्राहियों से सीधा संवाद किया।
  • ग्राम पचावली (तहसील कोलारस) के जगतपाल दांगी से धान फसल क्षति पर प्राप्त 63,218 रुपये राहत राशि के संबंध में जानकारी ली।

इसी ग्राम के राघवेंद्र दांगी से मक्का फसल क्षति पर प्रदत्त 95,884 रुपये तथा खाद्यान्न हेतु 5 हजार रुपये की राहत राशि पर चर्चा की।

अन्य राहत राशि वितरण

कोलारस, बदरवास एवं रन्नौद तहसीलों में 1,011 मकान क्षतिग्रस्त हुए। पात्र हितग्राहियों के खातों में 111.17 लाख रुपये की राशि सिंगल क्लिक से भेजी गई। मानसून सत्र के दौरान जिले में 28 जनहानि हुई, जिनके वैध वारिसों को 112 लाख रुपये का भुगतान किया गया। इसी अवधि में 102 पशुहानि हुई, जिसके लिए 21.40 लाख रुपये प्रभावित हितग्राहियों के खातों में भेजे गए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit