केंद्रीय मंत्री ने कहा: आप ही हैं अपने क्षेत्र के ज्योतिरादित्य, विकास और राहत कार्यों की हुई समीक्षा
केदार सिंह गोलिया शिवपुरी- केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को नई दिल्ली
से अपने संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा— “जनता मेरी जिम्मेदारी ही नहीं, मेरा परिवार है… और परिवार की सेवा ही मेरा धर्म है।”
आप ही हैं अपने क्षेत्र के ज्योतिरादित्य
सिंधिया ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर प्रतिनिधि अपने क्षेत्र का ज्योतिरादित्य है, इसलिए वे जनता की हर समस्या को अपनी समस्या मानकर समाधान करें। उन्होंने हाल ही की अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और राहत कार्यों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा भी की।
अंत्योदय का सपना साकार करने का आह्वान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए जनभागीदारी ही सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना ही अंत्योदय की सच्ची भावना है।
किसानों और आमजन के लिए हमेशा तत्पर
सिंधिया ने भरोसा दिलाया कि चाहे किसानों को खाद चाहिए या आमजन को किसी भी प्रकार की मदद, वे हर पल उपलब्ध हैं। उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि वे निरंतर जनता के बीच जाकर संवाद बनाए रखें, क्योंकि यही उनकी असली जिम्मेदारी है।
“संसदीय क्षेत्र मेरा परिवार”
उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र को परिवार बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा कठिन समय में जनता के साथ खड़े रहकर मदद की है और आगे भी जनता के सुख-दुख में बराबर सहभागी बने रहेंगे।








