Breaking Ticker

रेडिएंट व दून पब्लिक स्कूल ने किया शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन

ग्रामीण बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया शिवपुरी का मान: डीपीसी सिकरवार


शिवपुरी। दून पब्लिक स्कूल एवं रेडिएंट कॉलेज आईटीआई में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव शिक्षक दिवस समारोह के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ने कहा कि शिवपुरी जिले के सुदूर ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का स्तर तेजी से सुधर रहा है।


करेरा के नारही माध्यमिक विद्यालय के छात्र ने एनसीईआरटी द्वारा आयोजित विज्ञान मॉडल ‘टपक सिंचाई’ में सराहनीय प्रदर्शन किया। वहीं प्राथमिक विद्यालय टपरियान की कक्षा 5 की छात्रा रागिनी जाटव ने वीर गाथा प्रोजेक्ट के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर तिरंगे पर चित्र बनाकर महामहिम राष्ट्रपति से एक लाख रुपए का पुरस्कार प्राप्त कर शिवपुरी का मान देशभर में बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धियां शिक्षकों के सक्रिय मार्गदर्शन से ही संभव हुई हैं। विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ के सेकंड इन कमांड नवीन चंद्र ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया और अध्ययन व शिक्षकों के साथ व्यवहार संबंधी टिप्स दिए।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती एवं डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

मुन्नालाल शर्मा को मिला आदर्श शिक्षक सम्मान

रेडिएंट ग्रुप की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली समारोह के तहत 25वां शिक्षक सम्मान मुन्नालाल शर्मा को प्रदान किया गया। सम्मान पत्र का वाचन करते हुए दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ. खुशी खान ने बताया कि मुन्नालाल शर्मा ने ग्राम तोड़ा से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक शिक्षक प्रशिक्षण में उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने यूनिसेफ और यूनेस्को जैसी वैश्विक संस्थाओं के साथ भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक गुणवत्ता सुधार हेतु योगदान दिया है। रेडिएंट व दून पब्लिक स्कूल के संचालक शाहिद खान, डॉ. खुशी खान, अखलाक खान, मुख्य अतिथि डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार, विशिष्ट अतिथि नवीन चंद्र एवं प्राचार्य अभिषेक शर्मा ने मिलकर मुन्नालाल शर्मा को आदर्श शिक्षक सम्मान भेंट किया। सम्मान प्राप्त करते हुए उन्होंने इसे छात्रों और शिक्षकों को समर्पित किया। उन्होंने बच्चों के साथ गीत गाकर और गतिविधि कराकर एकाग्रता व शिक्षा के महत्व पर प्रभावी संदेश दिया।

स्कूल काउंसिल ने किया शिक्षकों का सम्मान

दून पब्लिक स्कूल की छात्र काउंसिल ने सभी शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसर पर गेम शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बच्चों ने नाटक, गीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।डायरेक्टर डॉ. खुशी खान एवं शाहिद खान ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अखलाक खान ने किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit