4 सितम्बर 2025 तक होगा दस्तावेज सत्यापन
शिवपुरी। वर्ष 2023 में आयोजित समूह-5 अंतर्गत एएनएम की सीधी भर्ती संयुक्त परीक्षा में उत्तीर्ण वे अभ्यर्थी जिनके नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल हैं, उन्हें दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया है। यह सत्यापन 4 सितम्बर 2025 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, फतेहपुर रोड शिवपुरी में किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा याचिका क्रमांक 5747/2023 तबसुम्म कुर्रेशी बनाम म.प्र. शासन एवं अन्य तथा अन्य संबंधित याचिकाओं में पारित आदेश दिनांक 5 नवम्बर 2024 के परिपालन में यह कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित समूह-5 की इस संयुक्त परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों, जिनके नाम प्रतीक्षा सूची में हैं, को संदर्भित पत्र क्रमांक 425 दिनांक 11 जून 2025 की कंडिका अ, ब, स के अनुसार दस्तावेज सत्यापन एवं नियुक्ति प्रक्रिया हेतु 4 सितम्बर 2025 तक उपस्थित होना अनिवार्य है। अधिकारी ने कहा कि संबंधित अभ्यर्थी समय पर दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होकर नियुक्ति की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें, जिससे आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की जा सके।







