कॉलोनीवासियों से पुलिस अधीक्षक, सीएमओ सहित कोतवाली में दिया आवेदन, मामला नमो नगर कॉलोनी का
शिवपुरी। शहर के नमोनगर क्षेत्र में स्थित श्री शिवजी मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करने का मामला सामने आया है। नमोनगर वार्ड क्रमांक 01 की रहवासी मंजू शिवहरे पत्नी ऋषि शिवहरे द्वारा बीती रात्रि उक्त मार्ग पर टीनशेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया, जिससे मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि यह मार्ग वर्षों से मंदिर तक जाने के लिए सार्वजनिक रूप से प्रयुक्त होता आ रहा है। लेकिन दिनांक 20 जुलाई की रात्रि में मंजू शिवहरे, जो कि एक महिला पुलिस आरक्षक हैं, द्वारा इस रास्ते पर अवैध रूप से टीनशेड खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया। जब मोहल्लेवासियों ने इस पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने विवाद किया और पुलिस कार्यवाही में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में समस्त नमोनगरवासियों ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर निरीक्षक कोतवाली शिवपुरी को सामूहिक रूप से शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत में मांग की गई है कि मंदिर के रास्ते से तत्काल टीनशेड हटवाया जाए और रास्ते को पूर्व की भांति बहाल किया जाए, ताकि आमजन की धार्मिक आस्था और सुविधा बनी रहे। प्रार्थियों ने यह भी कहा कि मंदिर मार्ग का अतिक्रमण न केवल धार्मिक आस्था पर आघात है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित करता है। इस संबंध में प्रशासन से शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।