शिवपुरी। जिले के सरकारी हायर सेकेण्डरी स्कूलों में बीते शैक्षणिक सत्र में अपने स्कूल में टॉप आने वाले 126 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी या आई स्कूटी प्रदेश सरकार द्वारा दी जानी है। इसके लिए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार की दोपहर 12.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में जिले के 40 स्कूटी वितरकों के साथ बैठक आयोजित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौर ने बताया कि इस बैठक में कमेटी के अध्यक्ष सहित कमेटी सदस्य, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी एवं समिति सचिव, जिला शिक्षा अधिकारी विभिन्न वितरकों के साथ योजना के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा कर रूपरेखा तैयार करेंगे। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जिन 40 डीलर्स की सूची उपलब्ध कराई गई है वे सभी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा 12 वीं कक्षा में अपने स्कूल में अव्वल आने वाले 126 विद्यार्थी इस योजना के तहत लाभान्वित होंगे। इसके लिए ई-स्कूटी खरीदने वाले विद्यार्थियों के खाते में 1 लाख 26 हजार रुपए व पेट्रोल स्कूटी खरीदने वालों के खाते में 90 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यार्थी स्कूटी वितरकों से कोटेशन हासिल कर स्कूटी का क्रय कर सकेंगे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077