शिवपुरी । कमला गंज क्षेत्र के बाबू क्वार्टर स्थित कुम्हार मोहल्ला में समूह संचालक युवकों की गुंडागर्दी सामने आई है। बताया जा रहा है कि राकेश प्रजापति द्वारा समूह लिया गया था जिसकी किस्त समय पर नहीं भरने के कारण समूह में कार्यरत तीन युवकों द्वारा रात्रि करीब 9:00 बजे उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर दी जिससे सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वही बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी के साथ भी युवकों द्वारा अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ कर दी है। सिर में चोट लगने पर युवक को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। यहां बता दें कि शिवपुरी शहर में समूहों का संचालन जगह-जगह गली मोहल्लों में किया जा रहा है जिनके झांसे में आकर कई लोग पैसे ले लेते हैं लेकिन किस्त नहीं जम न होने की स्थिति में इस तरह के हादसों का शिकार हो रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इन समूह संचालकों के खिलाफ किस तरह की कार्यवाही को अंजाम देती है।
समूह संचालकों की गुंडागर्दी, घर में घुसकर युवक का सिर फोड़ा, पत्नी के साथ भी कर दी छेड़छाड़
0
11:01 pm
शिवपुरी । कमला गंज क्षेत्र के बाबू क्वार्टर स्थित कुम्हार मोहल्ला में समूह संचालक युवकों की गुंडागर्दी सामने आई है। बताया जा रहा है कि राकेश प्रजापति द्वारा समूह लिया गया था जिसकी किस्त समय पर नहीं भरने के कारण समूह में कार्यरत तीन युवकों द्वारा रात्रि करीब 9:00 बजे उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर दी जिससे सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वही बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी के साथ भी युवकों द्वारा अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ कर दी है। सिर में चोट लगने पर युवक को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। यहां बता दें कि शिवपुरी शहर में समूहों का संचालन जगह-जगह गली मोहल्लों में किया जा रहा है जिनके झांसे में आकर कई लोग पैसे ले लेते हैं लेकिन किस्त नहीं जम न होने की स्थिति में इस तरह के हादसों का शिकार हो रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इन समूह संचालकों के खिलाफ किस तरह की कार्यवाही को अंजाम देती है।
Tags