जिला अध्यक्ष नेहा, राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती सहित विधायक रघुवंशी को दिए ज्ञापन
शिवपुरी। ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अतुल कांत शर्मा की अनुशंसा पर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष परीक्षित शर्मा के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष मयंक लक्षकार एवं उनकी टीम के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला पंचायत अध्यक्ष शिवपुरी श्रीमती नेहा यादव, प्रहलाद भारती राज्यमंत्री मध्य प्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम उपाध्यक्ष एवं वीरेंद्र रघुवंशी विधायक को नियमित कार्य एवं निश्चित मानदेय की मांग को लेकर विगत दिवस ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम सामाजिक एनिमेटर व्हीएसए को मध्य प्रदेश शासन के ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत गठित मध्य प्रदेश संपरीक्षा समिति भोपाल के तहत निर्धारित मानदंडों के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण कार्य हेतु चयनित किया गया था। मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में मनरेगा ,प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन जैसी वृहद स्तर पर हितग्राही ब सामुदायिक कार्यों की योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण के लिए नियुक्तियां की गई थी ।मध्य प्रदेश के समस्त जिलों ब जनपद /ब्लॉकों में ग्राम सामाजिक एनिमेटर को सोशल ऑडिट सामाजिक अंकेक्षण की नियमावली के तहत कार्यरत हैं लेकिन चयन होने के बाद नियमित रूप से कार्य ना मिलने के कारण ग्राम
सामाजिक एनिमेटर के सामने एक रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। संघ आपको इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से निम्न बिंदुओं पर विनम्र निवेदन करता है। इस अवसर पर परीक्षित शर्मा, प्रदीप शर्मा, मयंक लक्षकार ,मनोज जाटव ,दिनेश कुशवाह ,रोशनी रजक, हेमलता खंगार, भारती लोधी, विशाखा लोधी, अनीता लोधी ,रश्मि जाटव, मायावती जाटव, रानी जाटव,मछला ,सपना कुशवाह, सोनिका दांतरे, दीक्षा शुक्ला, प्रीति शिवहरे, हिना खान, प्रीति तिवारी, पूनम रजक, सुमरन यादव, गायत्री दांगी ,कृष्णा कुशवाह, रजनी धाकड़, संगीता खटीक ,प्रीति ओझा , क्रांति लोधी आदि व्हीएसए साथी उपस्थित रहे।
इन मांगों को दिया ज्ञापन
1.प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत मध्यान भोजन का सोशल ऑडिट 5 वर्ष से कार्यरत ग्राम सामाजिक एनिमेटर को ही दिया जाए तथा योग्यता के स्तर में उच्च शिक्षा को विलोपित किया जाए।
2.ग्राम सामाजिक एनिमेटर को कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
3.ग्राम सामाजिक एनिमेटर को निश्चित मासिक वेतन प्रदान किया जाए एवं यात्रा भत्ता का प्रदान किया जाए।
4.सभी ग्राम सामाजिक एनिमेटर को पूरे वर्ष में प्रतिमाह नियमित कार्य दिया जाए।
5.सामाजिक अंकेक्षण का कार्य करने वाले ग्राम सामाजिक एनिमेटर को मेडिकल बीमा एवं टर्म इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की जाए।
6.पंचायत से संबंधित अन्य योजना का सोशल ऑडिट और अन्य विभागों का सोशल ऑडिट भी विगत 5 वर्ष से जो ग्राम सामाजिक एनिमेटर अभी निरंतर कार्य में संलग्न उनसे ही करवाया जाए। ताकि ग्राम सामाजिक एनिमेटर कर्मचारियों को नियमित कार्य मिल सके और उनके परिवार की उदर पूर्ति हो सके।
इन मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नाम ज्ञापन दिया गया ।