Breaking Ticker

मनोज निगम होंगे शिवपुरी के नए डीईओ, बुधवार को संभालेंगे प्रभार

-बीआरसीसी, बीईओ सहित सहायक संचालक जैसे महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुके हैं निगम, आयुक्त लोकशिक्षण ने जारी किया आदेश


शिवपुरी। शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर भोपाल स्तर से शिवपुरी बीईओ मनोज निगम को प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से प्रभार दिया गया है। करीब एक महीने पहले 20 जून को तत्कालीन डीईओ समर सिंह राठौड़ का गुना स्थानांतरण होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त हो गया था और तत्समय कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव को डीईओ का प्रभार सौंप दिया था। 21 जून को विवेक श्रीवास्तव ने डीईओ का प्रभार संभाला था, लेकिन ठीक एक महीने बाद 21 जुलाई की शाम भोपाल से आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने वर्तमान में शिवपुरी बीईओ मनोज निगम को डीईओ का प्रभार सौंप दिया है। निगम बुधवार की दोपहर कार्यभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि मनोज निगम जिले के शिक्षा विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रहते हुए अपनी प्रशासकीय कार्यक्षमता सिद्ध कर चुके हैं। वे कोलारस व मुढैरी हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य के अलावा बदरवास, कोलारस व शिवपुरी बीईओ, पोहरी बीआरसीसी, सहायक संचालक सहित प्रदेश के एकमात्र फिजीकल कॉलेज में प्राचार्य के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। निगम को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपने पर विभिन्न शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। जिसमें प्रमुख रूप से कर्मचारी नेता राजेन्द्र पिपलौदा, वत्सराज सिंह राठौड़, कौशल गौतम, नीरज सरैया, स्नेह सिंह रघुवंशी, पवन अवस्थी, तारिक सिद्धकी, अरविंद सरैया, इरशाद कुर्रेशी, राजकुमार सरैया, विपिन पचौरी, महावीर मुदगल, कपिल पचौरी, भरत धाकड़, रामकृष्ण रघुवंशी, बृजेन्द्र भार्गव आदि शामिल हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------