सिविल डिफेंस प्लान को लेकर बैठक, सभी विभागों को दिए सख्त निर्देश
शिवपुरी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा है कि जिले में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग समन्वय और टीम भावना से कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न परिस्थितियों पर सतत निगरानी रखी जाए और किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलने से रोका जाए।शुक्रवार को आयोजित सिविल डिफेंस प्लान की बैठक में कलेक्टर चौधरी ने कहा कि आइटीबीपी, सीआरपीएफ, 18वीं बटालियन, मड़ीखेड़ा आदि क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में चिकित्सक, नर्स व अन्य स्टाफ 24 घंटे तैनात रहें। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, एडीएम दिनेश शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने दिए ये प्रमुख निर्देश
- निगरानी व्यवस्था सख्त- कंट्रोल रूम गठित कर उसे पूरी तरह सक्रिय रखें ताकि सभी सूचनाएं तत्काल प्राप्त हो सकें।
- सोशल मीडिया पर सतर्कता- नागरिक सैन्य गतिविधियों से संबंधित कोई वीडियो या रील न बनाएं और न ही सोशल मीडिया पर साझा करें।
- विभागीय समन्वय- फायर ब्रिगेड, जल आपूर्ति, विद्युत विभाग, यातायात पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
- साइबर निगरानी-साइबर सेल को सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए भ्रामक पोस्ट की जानकारी तुरंत साझा करने के निर्देश।
- मीडिया से अपील- किसी भी खबर को प्रसारित करने से पहले उसकी पूरी तरह पुष्टि की जाए।