Breaking Ticker

खटीक समाज का 27वां भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 मई को शिवपुरी में, दहेज प्रथा के खिलाफ सामाजिक पहल, 35 जोड़े बंधेंगे विवाह सूत्र में


शिवपुरी। खटीक समाज द्वारा दिनांक 8 मई 2025, गुरुवार को वैशाख शुक्ल एकादशी के पावन अवसर पर 27वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन करौंदी समबेल, शिवपुरी में संपन्न होगा, जिसमें समाज के 35 जोड़े वैवाहिक जीवन में बंधेंगे। यह कार्यक्रम 360 गौत्रीय खटीक समाज जिला शिवपुरी के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के सक्रिय सदस्य एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी विष्णु कुमार भदकारिया ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त कर सादगीपूर्ण, गरिमामय एवं प्रेरणादायक विवाह संस्कार को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम के अनुसार वर-वधु का आगमन प्रातः 8 बजे तक होगा, पाणिग्रहण संस्कार प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न किए जाएंगे, तथा सामूहिक भोज की व्यवस्था प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगी।

सम्मेलन में विवाह करने वाले जोड़ों को समिति द्वारा डबल पलंग सेट, गद्दा, तकिया, अलमारी, सोफा सेट, ड्रेसिंग टेबल, कूलर, फ्रिज, एलईडी, 101 बर्तन, मंगलसूत्र, सोने की फूल, चांदी की पायल, साड़ी, सूट, स्कूटर, प्रेस, सिलाई मशीन, वर-वधु के कपड़े और गैस सिलेंडर सहित अनेक उपयोगी घरेलू सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की जाएगी।

वर पक्ष के लिए पंजीयन राशि 71,000 निर्धारित की गई है, जबकि वधु पक्ष को नि:शुल्क शामिल किया गया है। सम्मेलन में शामिल सभी जोड़ों की वैधानिक न्यूनतम आयु – वर की 21 वर्ष एवं वधु की 18 वर्ष – का पूर्ण रूप से पालन किया गया है। यह आयोजन सकल पंच खटीक समाज शिवपुरी (म.प्र.) द्वारा समर्पण भाव से किया जा रहा है, जिसकी समाज में सराहना की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------