शिवपुरी- थाना फिजिकल पुलिस ने बलात्कार के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अनिल कुमार उपाध्याय, जो कि विजडम हाइट स्कूल, शिवपुरी में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत था, के खिलाफ पीड़िता द्वारा दिनांक 05 मई 2025 को शिकायत दर्ज कराई गई थी।
पीड़िता, जो कि खिन्नी नाका क्षेत्र की निवासी है, ने बताया कि आरोपी ने उसे नशे की हालत में उसके साथ बलात्कार किया और घटना का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर कई बार शोषण किया। साथ ही, जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस आधार पर थाना फिजिकल में अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 64(2)(M), 351(3), 123, 79 बी. एन. एस. के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना आरंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सीएसपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना फिजिकल प्रभारी निरीक्षक नवीन यादव ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 06 मई 2025 को आरोपी अनिल कुमार उपाध्याय (उम्र 47 वर्ष, निवासी राजीव नगर, थाना कोतवाली) को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से आमजन में कानून और न्याय व्यवस्था पर विश्वास और मजबूत हुआ है।
गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी
निरीक्षक नवीन यादव (थाना प्रभारी फिजिकल), उप निरीक्षक देवराज परिहार, प्र.आर.22 अंकित सिंह राजावत, प्र.आर.798 सत्यवीर सिंह जादौन, प्र.आर.486 सुशील जाट, आर.755 पुष्पेन्द्र रावत, आर.518 हरिओम रावत, सैनिक 288 रिंकू बाथम।