Breaking Ticker

हत्या के प्रयास के आरोपी को 48 घंटे में किया गिरफ्तार, पूर्व में भी कर चुका है मां की हत्या


शिवपुरी। थाना देहात पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपी नूरी खान को मात्र 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूर्व में भी हत्या जैसे गंभीर अपराध में संलिप्त रहा है।

दिनांक 04.05.2025 को थाना देहात, शिवपुरी को जिला चिकित्सालय से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। सूचना पर थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित की गई और उप निरीक्षक प्रियंका शुक्ला को बल सहित जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर से घायल की स्थिति की जानकारी लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

मौके पर घायल फरियादी बीरू उर्फ खलील खान, निवासी लुधावली की रिपोर्ट पर आरोपी नूरी खान, निवासी लुधावली शिवपुरी के विरुद्ध धारा 109 बीएनएस के तहत देहाती नालसी पर असल अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया। आरोपी को लुधावली वेयरहाउस के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया तथा उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी व लकड़ी का डंडा बरामद किया गया।

पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी नूरी खान ने वर्ष 2020 में अपनी मां हज्जो खान की पत्थर से कुचलकर हत्या की थी, जिस पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 337/2020 धारा 302 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ था। अब उसने अपने सगे भाई बीरू खान पर जानलेवा हमला कर अपराध की पुनरावृत्ति की है।


इनकी रही मुख्य भूमिका 

थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव, उप निरीक्षक जेबी सिंह वैस, उप निरीक्षक प्रियंका शुक्ला, प्रआर. 499 देवेंद्र सेन, प्रआर. 808 अजय शर्मा, प्रआर. 86 भगवत चतुर्वेदी, प्रआर. 570 विनय सिंह, प्रआर. 444 प्रदीप शर्मा, प्रआर. 180 हृदेश पाराशर, प्रआर. 232 सतीश चौधरी, प्रआर. 342 मोहन सिंह चौहान, प्रआर. 302 सुरेंद्र दुबे, आर. 387 भरत मीणा, आर. 101 प्रताप रावत, आर. 246 मनोज गौड़, आर. 708 रणवीर शर्मा, थाना देहात की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------