Breaking Ticker

अमन पब्लिक स्कूल पोहरी का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम: 334 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, 14 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए


शिवपुरी। पोहरी तहसील के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अमन पब्लिक स्कूल ने इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। कक्षा 10वीं में 137 एवं कक्षा 12वीं में 197 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। इस प्रकार कुल 334 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

कक्षा 10वीं में 27 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि कक्षा 12वीं में ऐसे 25 छात्र-छात्राएं रहे। सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि यह रही कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं में कुल 14 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए।

कक्षा 12वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में पुष्पेंद्र यादव (91 प्रतिशत), भारती वर्मा (90.4 प्रतिशत), शिरीन खान (90.2 प्रतिशत), रोशनी वर्मा (90 प्रतिशत), और करुणा अग्रवाल (90 प्रतिशत) प्रमुख रहे। अन्य उल्लेखनीय नामों में खुशी धाकड़ (88.4 प्रतिशत), रोशनी धाकड़ (88.2 प्रतिशत), दीपा वर्मा (85 प्रतिशत), पूर्वी गुप्ता (84.4 प्रतिशत), और कृष्णा गुप्ता (84 प्रतिशत) शामिल हैं।

कक्षा 10वीं में विनय धाकड़ (94.4 प्रतिशत), तनु गुर्जर (94 प्रतिशत), वंशिका राठौर (93.4 प्रतिशत), विवेक खटीक (93.2 प्रतिशत), अंकुल धाकड़ (93 प्रतिशत), सुरजा धाकड़ (92 प्रतिशत), मनमोहन धाकड़ (91.6 प्रतिशत), अतुल धाकड़ (91.6 प्रतिशत), रामदीन धाकड़ (91.4 प्रतिशत), और पवन धाकड़ (91 प्रतिशत) जैसे छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए।

विद्यालय की संचालक श्रीमती राजकुमारी शैलेंद्र धाकड़ ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों की सफलता के लिए विद्यालय के समर्पित स्टाफ की भी सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------