केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। आज के युग में जब शिक्षा की दिशा व्यावसायिकता और प्रतिस्पर्धा की ओर तेजी से अग्रसर हो रही है, ऐसे में सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय, शिवपुरी एक ऐसा संस्थान बनकर सामने आया है जो न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है बल्कि छात्रों में भारतीय संस्कृति, जीवन मूल्यों और नैतिक संस्कारों की मजबूत नींव भी डाल रहा है। इसी दृष्टिकोण का प्रतिफल विद्यालय द्वारा इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में प्राप्त किया गया उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम है।
विद्यालय में हाई स्कूल परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्र संख्या 73 थी जिसमें से 90प्रतिशत से अधिक 13 छात्र, 80प्रतिशत से अधिक 26 छात्र, 60प्रतिशत से अधिक 31 छात्र (प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र 70 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र 02 रहे एवं 01 छात्र की पूरक रही) इस प्रकार कुल परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा।
विद्यालय में भैया विकास धाकड़ 96.6प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर, भैया सूरज धाकड़ 95.6प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर तथा भैया हर्षित चौहान एवं भैया दिनेश रावत 93.6प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
साथ ही विद्यालय में हायर सेकेंडरी परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्र संख्या 48 थी जिसमें से 90प्रतिशत से अधिक 04 छात्र, 80प्रतिशत से अधिक 18 छात्र, 60प्रतिशत से अधिक 21 छात्र (प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र 43, द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र 04 रहे एवं 01 छात्र की पूरक रही) इस प्रकार कुल परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा। विद्यालय में गणित संकाय में भैया राज दांगी 92.8प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर, भैया दीपराज सिंह चौहान 91प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर तथा भैया बालकृष्ण धाकड़ 90.4प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
जीवविज्ञान संकाय में भैया हेमंत कुमार लोधी 85.6प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर, भैया अंकेश रावत 83.2प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर तथा भैया अनुराग सिंह तोमर 80.4प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे । कृषि संकाय में भैया अभिराज यादव एवं भैया धीरेन्द्र यादव 85प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर, भैया विनोद धाकड़ 83.6प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर तथा भैया सूर्यांश व्यास 81.6प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। हायर सेकेंडरी परीक्षा में गणित एवं कृषि संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय के प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह परीक्षा परिणाम केवल अंक प्राप्ति की सफलता नहीं, बल्कि हमारे विद्यार्थियों के भीतर दृढ़ संकल्प, अनुशासन और संस्कारित शिक्षा की परिपक्वता का जीवंत प्रमाण है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल शिक्षित बनाना है, बल्कि उन्हें एक चरित्रवान और संस्कारित नागरिक के रूप में विकसित करना भी है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के सभी प्रमुख पदाधिकारियों प्राचार्य पुरुषोत्तम शर्मा सहित विद्यालय परिवार एवं विद्याभारती मध्यभारत प्रांत के सह सचिव श्री महेन्द्र सिंह जी रघुवंशी, प्रांतीय समिति के सदस्य एवं जिला प्रतिनिधि श्री कुंजबिहारी जी चतुर्वेदी, शिवपुरी विभाग समन्वयक राम कुमार व्यास ने समस्त छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।