केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। शहर की प्रतिष्ठित शिवपुरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल का परिणाम शानदार रहा, जिसमें 50% से अधिक छात्र-छात्राओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
10वीं कक्षा में ऋतिका धाकड़ ने 94%, भूमिका परिहार ने 91.2% और दिव्यांश जाट ने 90% अंक अर्जित किए। इन शानदार परिणामों के लिए स्कूल के छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
वहीं, 12वीं कॉमर्स वर्ग की नम्रता ड्रोन ने 94% अंक प्राप्त किए, जबकि गणित संकाय के सोनू यादव ने 87% अंकों के साथ सफलता हासिल की। स्कूल के डायरेक्टर अशोक ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने स्कूल स्टाफ की भी सराहना की, जिन्होंने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल की प्रिंसिपल कीर्ति गाला ने कहा, “यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। हम सभी को उन पर गर्व है।”