Breaking Ticker

प्रिंस धाकड़ ने 10वीं में प्रदेश में पाया दसवां स्थान, गीता पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रचा सफलता का इतिहास

केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। मेहनत, लगन और विश्वास जब एक साथ चलते हैं, तो सफलता कदम चूमती है। यही साबित किया है गीता पब्लिक स्कूल, शिवपुरी के होनहार छात्र प्रिंस धाकड़ ने, जिसने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 491 अंक (98.2%) प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में दसवां स्थान हासिल किया है। इस शानदार उपलब्धि से न सिर्फ स्कूल, बल्कि पूरे शिवपुरी जिले का नाम रोशन हुआ है।

प्रिंस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को देते हुए कहा कि यह सब उनके मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और आशीर्वाद से ही संभव हो सका। स्कूल संचालक पवन कुमार शर्मा और समस्त स्टाफ ने प्रिंस को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पल स्कूल परिवार के लिए गर्व का है। गीता पब्लिक स्कूल हमेशा से ही बच्चों की प्रतिभा को निखारने, उन्हें आत्मविश्वासी बनाने और हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यहां शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि बच्चों को क्रिएटिव सोच, नैतिकता और व्यवहारिक जीवन के लिए भी तैयार किया जाता है।



कक्षा 10वीं के अन्य विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन कर स्कूल की सफलता में चार चांद लगाए। हार्देव यादव ने 480 अंक (96%) और अंशुल धाकड़ ने 479 अंक (95.8%) हासिल किए। वहीं कक्षा 12वीं में भी विद्यार्थियों ने मेहनत का बेहतरीन परिणाम दिया। गणित संकाय की छात्रा प्रीति धाकड़ ने 464 अंक (92.8%) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। शुभम धाकड़ ने 419 अंक (83.8%), और वाणिज्य संकाय से पूर्वी शर्मा ने 386 अंक (77.4%) के साथ शानदार प्रदर्शन किया। इन नतीजों ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि गीता पब्लिक स्कूल एक ऐसा संस्थान है जहां हर बच्चा विशेष है, और हर सपने को पंख दिए जाते हैं। यह सफलता न केवल छात्रों की मेहनत का फल है, बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों की निष्ठा और समर्पण का परिणाम भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------