सुंदरकांड, भजन और विशाल भंडारे में उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवपुरी। पीतांबरा भक्त मंडल शिवपुरी द्वारा 4 मई को महामाया पीतांबरा माई का प्रकट उत्सव भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ, भजनों की संगीतमयी प्रस्तुति और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि वे हर वर्ष शारदीय नवरात्रि में दतिया स्थित शक्तिपीठ पर भंडारे का आयोजन करते हैं, और उसी परंपरा को शिवपुरी में भी माई के प्रकट उत्सव के अवसर पर निभाया जाता है। इस वर्ष भी 4 मई को सुबह से ही भंडारा आरंभ हो गया था। सुबह 9 बजे बंदानी मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। दोपहर 12 बजे मंदिर प्रांगण में भक्तों ने बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके उपरांत शाम को माधव चौक पर भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया, साथ ही सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन कर भक्तों को भक्तिरस में सराबोर किया गया।