Breaking Ticker

देहात थाना पुलिस ने आरक्षक से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद


शिवपुरी। विगत 30 अप्रैल को रात 11.15 बजे थाना देहात का एक आरक्षक शासकीय कार्य से भोपाल जाने के लिए गुना वायपास शिवपुरी पर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां एक महिला से बिना किसी कारण विवाद कर रहा था। आरक्षक ने हस्तक्षेप कर समझाइश दी और उस व्यक्ति को वहां से हटा दिया। कुछ ही देर में वही व्यक्ति तीन अन्य साथियों के साथ वापस आया और चारों ने मिलकर आरक्षक के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की।  इस घटना पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 169/25 धारा 132, 121(1), 221, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की गईं। अज्ञात आरोपियों की पहचान हेतु मुखबिर लगाए गए, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल रजक (उम्र 21 वर्ष) एवं आशू रजक (उम्र 21 वर्ष), दोनों निवासी मनियर शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया, जो अवैध 315 बोर के लोडेड कट्टे के साथ पाए गए। इनसे हथियार जब्त कर उनके विरुद्ध पृथक से धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही आरोपी भरत रजक (उम्र 45 वर्ष) एवं विशाल राठौर (उम्र 20 वर्ष), निवासी मनियर शिवपुरी को विधिवत रूप से नोटिस तामील कराते हुए अपराध से आगाह किया गया तथा उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक रत्नेश सिंह, उपनिरीक्षक जेबी सिंह वैस, प्रधान आरक्षक दीपचन्द्र, विनय सिंह, देवेन्द्र सेन, अजय शर्मा, सुनील भार्गव, मोहन सिंह चौहान, सुरेन्द्र दुबे, आरक्षक शकील खान, सचेन्द्र शर्मा, बदन सिंह, दिनेश सिंह, शिवम सिंह, मधुर श्रीवास्तव, मनोज गौड़, रनवीर शर्मा (थाना देहात शिवपुरी), तथा साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह जाट, प्रधान आरक्षक विकास चौहान एवं आरक्षक दामोदर परिहार की मुख्य भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------