शिवपुरी। राजा मानसिंह कला संगीत विश्वविद्यालय, ग्वालियर के सस्टम दीक्षांत समारोह में शिवपुरी स्थित तिरुपति कला संगीत महाविद्यालय के छात्रों ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। महाविद्यालय की गायन स्नातक की छात्रा सलोनी जैन को तीन स्वर्ण पदक, भरतनाट्यम स्नातक की छात्रा छाया वैस को एक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के 12 विद्यार्थियों का प्रवीण्य सूची में चयन हुआ। फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के छात्र सत्यम शर्मा को चित्रकला (पेंटिंग) में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। अन्य छात्रों में श्रद्धा वडनेरकर, खुशबू भार्गव, नीतू धाकड़, यशु श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, महेंद्र सकवार, सौम्या अग्रवाल, पंकज मौर्य, सत्यम झा आदि को भी उपाधि प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आचार्य पं. पराक्रम जैमिनी, प्राचार्य, तिरुपति कला संगीत महाविद्यालय ने बताया कि महाविद्यालय विगत 15 वर्षों से भारतीय शास्त्रीय संस्कृति, संगीत, नृत्य और ललित कला के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्यरत है। सभी छात्रों ने अपने माता-पिता और गुरुजनों के साथ महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। हम सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077