Breaking Ticker

खटीक समाज की यह पहल समाज सुधार की मिसाल है: देवेंद्र जैन

- शिवपुरी में खटीक समाज का 27वां सामूहिक विवाह सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न

- दहेज प्रथा के खिलाफ सामाजिक चेतना और एकता का अद्भुत उदाहरण


शिवपुरी। खटीक समाज द्वारा आयोजित 27वां भव्य आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 मई 2025 को करौंदी समबेल, शिवपुरी में संपन्न हुआ। इस आयोजन में समाज के 35 जोड़ों का सादगीपूर्ण और गरिमामयी विवाह संपन्न कराया गया। सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित विधायक देवेंद्र जैन ने कहा, खटीक समाज की यह पहल समाज सुधार की एक मजबूत मिसाल है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में जागरूकता फैलती है और दहेज जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ सकारात्मक संदेश जाता है। मैं खटीक समाज की एकजुटता, संगठन और सेवा भावना की सराहना करता हूं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्मेलन समिति अध्यक्ष टिंकल पचौरी ने की। अतिथियों में पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, हरि सिंह सप्रे विधायक कुरवाई, पूर्व विधायक शकुंतला खटीक, पूर्व विधायक मोहन सिंह काररे, खेल अधिकारी मुरारीलाल खास, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, आबकारी विभाग के पूर्व संभागीय कमिश्नर सुरेश राजोरिया, पटवारी राकेश आर्य, पार्षद मदन मट्टू, गोपाल सेजवार, जेडी तरेटिया प्रिंसिपल, एवं खटीक समाज के सेलिब्रिटी गोल्डमैन कन्हैया लाल खटीक उपस्थित रहे। देशभर से खटीक समाज के समाजसेवियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। ग्वालियर खटीक समाज की टीम की ओर से महेंद्र भदकारिया, रामजीलाल, राजकुमार कनौजिया, सुनील भदकारिया, सोनू टुंडेले, मोहन भीलवार, हेमंत टेडेले, राज कपूर खटीक, रानू खटीक, चौधरी समाजसेवी, सोशल वर्कर ने सम्मेलन को सफल बनाने में योगदान दिया। सम्मेलन में वर-वधु को डबल पलंग, गद्दा, तकिया, अलमारी, सोफा सेट, ड्रेसिंग टेबल, कूलर, फ्रिज, एलईडी, 101 बर्तन, मंगलसूत्र, सोने की फूल, चांदी की पायल, साड़ी, सूट, स्कूटर, प्रेस, सिलाई मशीन, वर-वधु के वस्त्र और गैस सिलेंडर आदि भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। खटीक समाज की कुलदेवी काली मां समिति, कोर कमेटी और समाजसेवा में समर्पित विष्णु कुमार भदकारिया को समाज की ओर से शील्ड और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन सामाजिक समर्पण, सादगी और कुरीतियों के विरुद्ध सामूहिक शक्ति का प्रतीक बनकर सामने आया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------