शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष स्वर्गीय देवेंद्र श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शिवपुरी आगमन के दौरान उन्होंने स्व. श्रीवास्तव के निज निवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर सिंधिया ने कहा, देवेंद्र जी से हमारे परिवार का संबंध 50 वर्षों से रहा है। राजमाता साहब और उनके बीच मां-बेटे जैसा रिश्ता जीवन पर्यन्त बना रहा। उनके निधन की खबर से गहरा आघात पहुंचा है। मैं नीरज जी और पूरे परिवार के साथ हमेशा खड़ा हूं। किसी भी जरूरत पर मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। स्व. देवेंद्र श्रीवास्तव बैराड़ तहसील से शिवपुरी आए थे और उन्होंने अपने पूरे परिवार को उच्च शिक्षा दिलाई। वे सामाजिक और राजनीतिक रूप से भी अत्यंत सक्रिय रहे। उनके पुत्र नीरज श्रीवास्तव पत्रकारिता के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं और वर्तमान में टीवी100 मध्यप्रदेश के स्टेट हेड के पद पर कार्यरत हैं। सिंधिया के साथ इस मौके पर स्थानीय विधायक देवेंद्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत यादव, वरिष्ठ पत्रकार अजयराज सक्सेना सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और गणमान्यजन उपस्थित रहे।