Breaking Ticker

सिरसौद थाना पुलिस ने नवविवाहिता की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार किए, पुलिस अधीक्षक ने टीम को इनाम देने की घोषणा की

सिरसौद थाना पुलिस ने नवविवाहिता की हत्या के मामले में पति, ससुर और नंदोई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।


शिवपुरी- दिनांक 08 अप्रैल 2025 को फरियादिया शरणदेवी पत्नी शिवकुमार गोस्वामी निवासी लीटापुरा थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 07 अप्रैल को उसकी नवविवाहिता बेटी को उसके पति और ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया तथा पति द्वारा लाठी और लोहे के सरिए से मारपीट कर हत्या कर दी गई। इस आधार पर सिरसौद थाना में अपराध क्रमांक 67/2025 धारा 103(1), 80, 85, 3(5) बीएनएस एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया को सूक्ष्मता से जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुबोलिया और उनकी टीम ने दिनांक 12 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अजय पुरी पुत्र जगदीश पुरी उम्र 24 वर्ष, जगदीश पुरी पुत्र प्रहलाद गिरी उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम सिरसौद और नरेश गिरी पुत्र कमल गिरी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पाडरखेड़ा थाना गोपालपुर हाल निवासी रामवाग शिवपुरी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में अजय पुरी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी और लोहे का सरिया बरामद किया गया। इसके बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस सफल और त्वरित कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक ने सिरसौद थाना टीम को उत्साहवर्धन हेतु इनाम देने की घोषणा की है।

विशेष भूमिका: थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्र.आर. बाबूलाल नागर, प्र.आर. सोनू रजक, प्र.आर. बृजेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र.आर. महेन्द्र सिंह सेंगर, आर. मुकेश परमार, आर. विक्रम बाथम, आर. शत्रुधन सिंह, आर. संजीव शर्मा, महिला प्र.आर. रचना शाक्य, आर. अमरीश परिहार तथा एसडीओपी कार्यालय पोहरी से आर. शोभित, आर. कपिल शर्मा, आर. चालक रमेश, आर. विवेकानंद गौड़, आर. शुभम वरूआ, आर. चालक गौरव गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------