Breaking Ticker

पानी की मोटर चोरी करने वाला आरोपी अमोला थाना पुलिस की पकड़ में


शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत समय 9 अप्रैल 2023 को अज्ञात चोरी आरोपी द्वारा पानी की मोटर को चोरी कर लिया था। तत्समय पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ कायमी कर जांच कर दी। अमोला थाना प्रभारी अरविंद छारी द्वारा थाने का चार्ज संभालने के बाद से पेंडिंग मामलों को गंभीरता लेना शुरू किया। इसी क्रम में उनके द्वारा मुखबिर की सूचना पर से रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

जानकारी के अनुसार थाना अमोला के अपराध क्रमांक 99/23 धारा 379 आईपीसी दिनांक 09/04/23 को फरियादी बादाम सिंह पुत्र रामजु नामदेव निवासी अमोलपठा ने  बिजली से चलने वाली पानी की मोटर चोरी होने की रिपोर्ट की थी जिसमें संदेही हनुआ उर्फ हनुमंत लोधी को दिनांक 10/9/23 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो जुर्म करना कबूल किया एवं  मेमो लिया गया जिसमें आरोपी ने चोरी की मोटर को बरामद कराया बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जे.आर. पर मान. न्याया. करेरा पेश किया जेल वारंट बनने से आरोपी को उप जेल करेरा दाखिल कराया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------