शिवपुरी। वर्तमान दौर की बात करें तो किसी भी शासकीय महकमे में स्वतंत्र रूप से काम करना बेहद ही मुश्किल हो गया है। इसकी वजह है बढ़ता राजनीतिक दखल। इसी तरह का मामला कुछ अमोला थाना क्षेत्र का सामना है। विगत 8 सितम्बर की रात 9 बजे के करीब मुखबिर की सूचना पर से अमोला थाना पुलिस ने प्रमोद कुशवाह निवासी सिरसौद को 70 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। इसके बाद थाना प्रभारी अरविंद छारी पर आरोपी को छोडऩे के लिए राजनीति दबाव आने लगा, लेकिन थाना प्रभारी ने आरोपी को ना छोड़ते हुए 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस की एफआईआर से क्षुब्ध होकर सिरसौद सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने करैरा तहसील कार्यालय व करैरा एसडीओपी कार्यालय में ज्ञापन देकर अमोला थाना प्रभारी व सब-इंस्पेक्टर को हटाने को लेकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि अमोला थाना पुलिस द्वारा लोगों पर झूठी कार्रवाई की जा रही है और अवैध वसूली की जा रही है। सूत्रों की मानें तो अवैध शराब के साथ पकड़ा गया युवक सरपंच के यहां पर काम करता है और जब पुलिस ने सरपंच के कहने पर युवक को नहीं छोड़ा गया तो उल्टा पुलिस पर ही आरोप मड़ डाला।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077