Breaking Ticker

कोलारस पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 15 लाख के डोंडाचूरा सहित ट्रक को किया जब्त, चालक गिरफ्तार


नीमच से पंजाब के लिए बोरियों में भरकर ले जाया जा रहा था 154 किलो डोंडाचूरा

शिवपुरी। कोलारस थाना पुलिस ने ट्रक में भरकर नीमच से पंजाब ले जाया जा रहा 15 लाख रूपए की कीमत का 154 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है। ट्रक में पशु आहार की बोरियों के बीच डोडा चूरा बोरियों में भरा हुआ था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 60 लाख रूपये का ट्रक भी जब्त कर लिया है।

कोलारस टीआई जितेन्द्र मावई ने बताया कि शनिवार की रात थाना क्षेत्र से ट्रक में भरकर डोडा चूरा की तस्करी होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद एबी रोड पर यात्री प्रतीक्षालय के सामने चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों को चेकिंग की गई तो चेकिंग के दौरान रात करीब 2 बजे मुखबिर के बताए स्थान पर ट्रक क्रमांक पीबी 03 बीजी 3652 को रोक कर तलाशी ली गई तो ट्रक में पशु आहार की बोरियों के बीच छुपाई गई डोडा चूरा से भरी हुई बोरियों को जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने अपना नाम गुरूबाज सिंह पुत्र अजैब सिंह नराहन उम्र 31 साल निवासी पिण्ड दुगाल कला पतरणा जिला पटियाला पंजाब का होना बताया। आरोपी ड्राइवर ने बताया कि वह नीमच से डोडा चूरा ट्रक में भरकर पंजाब ले जा रहा था। पुलिस आरोपी से इस मामले में जुड़े ट्रक मालिक और अन्य लोगों के बारे में पूछताछ में जुटी हुई है। उक्त कार्रवाई में टीआई जितेन्द्र मावई, उनि अंकित उपाध्याय, भूपेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, नरेश दुबे, पुष्पेन्द्र रावत की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------