शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के निर्देशन और एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमोला अरविंद छारी द्वारा अपराधों पर नियंत्रण करने और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसी क्रम में विगत 8 सितम्बर को अमोलपठा निवासी एक युवती के घर में घुसकर अज्ञात आरोपी द्वारा न केवल छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था, बल्कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर से पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ थाना अमोला के अपराध क्रमांक 217/23 धारा 457,354,506 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने महज 36 घंटे में ही रविवार को मुखबिर की सूचना पर संदेह के आधार पर आयुष दुबे पुत्र शंभूदयाल दुबे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो जुर्म करना कबूल किया एवं मेमो लिया गया जिसमें आरोपी ने आला जरर बरामद कराया बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर जे.आर. पर मान. न्याया. करेरा पेश किया जेल वारंट बनने से आरोपी को उप जेल करेरा दाखिल कराया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी को ज्ञात कर 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरविंद छारी, अमोलपठा चोकी प्रभारी उनि बैजनाथ मिश्रा ,एचसी शेर सिंह ,एचसी नरेश, आर. राहुल ,आर.प्रदीप,आर. भगवान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077