Breaking Ticker

प्रदेश की एकमात्र छात्रा रागिनी जाटव वीरगाथा परियोजना में चयनित, कलेक्टर ने किया सम्मानित

मध्य प्रदेश से बदरवास विकासखंड की एकमात्र छात्रा जो विजई रही 


शिवपुरी। वीरगाथा परियोजना  जो इनीशिएटिव गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के द्वारा किया गया था. इसमें मध्य प्रदेश से एकमात्र छात्रा कु.रागिनी जाटव जो शासकीय प्राथमिक विद्यालय टपरिया देहरदागणेश विकासखंड बदरवास में कक्षा-5 में अध्यनरत है वीरगाथा परियोजना में विजेता होकर शिवपुरी जिले का का नाम प्रदेश के पटल पर रोशन किया  वीरगाथा परियोजना वर्ष 2020-21 में लागू की गई थी.यह परियोजना देश के सभी राज्य एवं केंद्र शासित राज्यों में लागू की गई थी. इस परियोजना के अंतर्गत प्रतिभागी वीरता पुरस्कार प्राप्त विजेताओं पर कविता पैराग्राफ/ कहानी/ड्राइंग/ पेंटिंग एवं वीडियो जैसे विभिन्न प्रोजेक्ट तैयार कर सकती थे. सर्वश्रेष्ठ परियोजना को रक्षा मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया. सम्मान में रागिनी को 10000 की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं मैडल 25 जनवरी को दिल्ली मे प्रदान किया गया था। इसी श्रृंखला में रागिनी जाटव ने ड्राइंग पेंटिंग में भाग लेकर मध्य प्रदेश डीजी गवरमेंट ऑनलाइन कर संस्था का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है. इसी क्रम में आज जिला कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र चौधरी, हिमांशु जैन मुख्य कार्यक्रम अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी द्वारा रागिनी जाटव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान के समय एडीएम शिवपुरी दिनेश शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर, डीपीसी शिवपुरी दफेदार सिंह सिकरवार,ए पी सी अतर सिंह राजोरिया, उमेश करारे बीआरसी बदरवास अंगद सिंह तोमर, प्रभारी रामपाल दांगी एवं जिले के समस्त अधिकारीगण  उपस्थित रहे. इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी के द्वारा शुभकामनाएं  बधाई दी गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------