Breaking Ticker

एसएससी स्टेनो परीक्षा 2024 में कॉन्सेप्ट इंग्लिश स्टेनो अकैडमी के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, शिवपुरी का बढ़ाया मान

-श्याम सिंघल सर के मार्गदर्शन में पढ़े विद्यार्थियों ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में स्टेनो पद पर पाया चयन


शिवपुरी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 के हाल ही में घोषित परिणामों में शिवपुरी की कॉन्सेप्ट इंग्लिश स्टेनो अकैडमी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर का नाम गौरवान्वित किया है। अकैडमी के संचालक श्याम सिंघल के निर्देशन में प्रशिक्षित छात्रों ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) के पदों पर सफलता अर्जित की है। संस्थान की विशेषता यह है कि यह शिवपुरी की सबसे पुरानी और विश्वसनीय अंग्रेज़ी स्टेनो प्रशिक्षण संस्था मानी जाती है, जो वर्ष 2016 से लगातार चयन देती आ रही है। वर्ष 2024 के स्टेनोग्राफर परीक्षा परिणाम में भी यह शिवपुरी की एकमात्र संस्था बनी जिसने सर्वाधिक चयन दिए।

इस वर्ष चयनित विद्यार्थियों में धारणा रावत (सीएटी), मेहंदी जैन (डीओपीटी), सौरभ (डीओपीटी), दुष्यंत सिंह (डीजीए), दुष्यंत रावत (डीएई), शिवानी गुप्ता (डीओपीटी), और एकादशी भार्गव (डीओपीटी) शामिल हैं, जिन्हें केंद्र सरकार के प्रतिष्ठित विभागों में आशुलिपिक के रूप में नियुक्त किया गया है। श्याम सिंघल सर ने जानकारी दी कि स्टेनोग्राफी को आसान पद्धति और सीमित समय में समझाने की तकनीक के कारण हर वर्ष संस्था से विद्यार्थियों का चयन सुनिश्चित होता है। विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ तैयारी करवाई जाती है जिससे सफलता आसान हो जाती है। ज्ञात हो कि कॉन्सेप्ट इंग्लिश स्टेनो अकैडमी विगत आठ वर्षों से शिवपुरी में संचालित है और अब तक लगभग 200 विद्यार्थी मध्यप्रदेश एवं केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है बल्कि शिवपुरी शहर के लिए भी गर्व की बात है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------