Breaking Ticker

दो नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी पर चाकू से बोला जानलेवा हमला

गर्दन पर किए वार, आरोपियों की तलाश जारी


शिवपुरी। देहात थानान्तर्गत आने वाले सावरकर कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के वार से व्यापारी लहूलुहान हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

जानकारी के अनुसार सावरकर कॉलोनी निवासी कपिल पुत्र संतराम मिनोचा उम्र 38 वष्ज्र्ञ रात करीब साढ़े 9 बजे अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। जैसे ही वो स्कूटी से सावरकर कॉलोनी में पवन जैन के घर के सामने पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने दो बार कपिल पर चाकू से वार किए। आखिरी वार में चाकू गर्दन के पास उनकी गर्दन के पास धंस गया और वहीं फंसा रह गया। हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। लहूलुहान अवस्था में कपिल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। हमलावर बिना गाड़ी के पैदल ही वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। कपिल से पहले कई गाडिय़ां उसी रास्ते से गुजरी, लेकिन बदमाशों ने किसी को नहीं रोका। घायल कपिल ने बताया कि हमलावरों ने न तो मोबाइल छीना और न ही पैसों की मांग की। उन्होंने लूटपाट की कोई कोशिश नहीं की। इस मामले में देहात टीआई रत्नेश यादव ने बताया कि हमले में उपयोग किया गया चाकू साधारण सब्जी काटने वाला था। इससे प्रतीत होता है कि हमलावर पेशेवर अपराधी नहीं थे। प्रथम दृष्टया मामला किसी पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत दुश्मनी का हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------