Breaking Ticker

रेडिएंट में हुआ करियर वर्कशॉप का आयोजन: आईबीएम स्किल्सबिल्ड द्वारा किया गया मार्गदर्शन


शिवपुरी। प्रतिष्ठित रेडिएंट गु्रप ने सी एस आर बॉक्स व प्रसिद्ध आई टी कंपनी आईबीएम स्किल्सबिल्ड के साथ मिलकर पेशेवरों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। इस वर्कशॉप में, मुख्य वक्त के रूप में उपस्थित मैनेजिंग इंगेजमेंट एसोसिएट मिस मीनाक्षी कुमारी ने लिंक्डइन के बारे में जानकारी दी, जो एक मुफ्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो लोगों को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित करने में मदद करता है। साथ ही, यह भी बताया गया कि लिंक्डइन प्रोफाइल बनाना आसान है और हर माह नए जॉब अवसर मिलते हैं। लिंक्डइन एक पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जो लोगों को अपने कैरियर को आगे बढ़ाने में मदद करता है।


आपने बताया कि वर्तमान में 40 प्रतिशत जॉब ऑटोमेटेड हो गया हैं और कैसे तकनीकी प्रगति हमारे काम करने के तरीके को बदल रही है। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि लोग अपने कौशलों को विकसित करें और नए जॉब अवसरों के लिए तैयार हों। आईबीएम स्किल्सबिल्ड पर उपलब्ध कुछ प्रमुख कौशलों में शामिल हैं-

क्लाउड कंप्यूटिंग,डेटा साइंस,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, आईटी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट रेडिएंट के डायरेक्टर शाहिद खान ने बताया कि आई बी एम स्किल्सबिल्ड एक वैश्विक पहल है जो लोगों को डिजिटल कौशल विकसित करने और रोजगार के अवसर प्राप्त करने में मदद करती है ।वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित बेंगलुरु से आई कुमारी मीनाक्षी को रेडिएंट के संचालक शाहिद खान द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया ।

रेडिएंट और सी एस आर बॉक्स आई बी एम स्किल्सबिल्ड के साथ हुआ एमओयू

रेडिएंट और सी एस आर बॉक्स फाउंडेशन के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक एम ओ यू भी साइन किया। ताकि शिवपुरी के छात्रों को नवीन तकनीक और रोजगार की जानकारी मिल सके। अंत में वर्कशॉप में उपस्थित एक सैकड़ा से अधिक विद्यार्थियों ने कंपनी की साइट पर जाकर अपने मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------