अधीक्षक ने परिवार सहित मूकबधिर बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, बांटी खुशियाँ
शिवपुरी। मानव जन कल्याण संस्था द्वारा दतिया में संचालित मूकबधिर बच्चों के लिए संचालित विद्यालय में जिला स्तरीय सीनियर उत्कृष्ट बालक शिक्षा केन्द्र शिवपुरी के अधीक्षक आरसी दिवाकर परिवार सहित पहुंचे, जहां जन्मदिन एक अनोखे और प्रेरणादायक तरीके से मनाते हुए बच्चों के बीच उनके साथ खुशियाँ साझा करते हुए मनाया। श्री दिवाकर हमेशा अपने जन्मदिन को परंपरागत रूप से मनाने के बजाय, एक विशेष जरूरतों वाले स्कूल या संस्था में जाकर मनाते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। इस बार मूकबधिर बच्चों के बीच पहुंचकर उन्होंने उपहार, मिठाइयाँ और शिक्षाप्रद सामग्री वितरित की, साथ ही उनके साथ खेल खेले और सांकेतिक भाषा में संवाद कर उनके साथ घुल-मिल गए। इस दौरान विद्यालय के संचालक सुखसिंह गौतम सहित स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
इस मौके पर श्री दिवाकर ने कहा, ये बच्चे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और हमें इन्हें प्यार और सहयोग देना चाहिए। इनके बीच आकर जो खुशी मिली, वह अनमोल है। संस्थान के बच्चों और शिक्षकों ने भी इस अनूठी पहल की सराहना की। बच्चों ने अपने तरीके से शिक्षक को शुभकामनाएँ दीं, जिससे यह पल और भी यादगार बन गया। समाज में इस तरह की पहल यह संदेश देती है कि सच्ची खुशी और संतुष्टि दूसरों की मुस्कान में ही बसती है। इसके अलावा जिला स्तरीय सीनियर उत्कृष्ट बालक शिक्षा केन्द्र शिवपुरी में भी विद्यार्थियों ने अपने अधीक्षक के जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बड़े उत्साह और उमंग के साथ बच्चों ने शांतिपूर्ण ढंग से अपने गुरू को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।