Breaking Ticker

घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु, विमुक्त जनजाति समाज को मुख्य धारा से जोडने के लिए सामाजिक सम्मेलन 5 फरवरी को

विमुक्तं, घुमंतु अर्ध घुमंतु समाज विकास समिति मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम


शिवपुरी-देश की घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु, विमुक्त जनजाति समाज ने भारत की अस्मित को बचाये रखने के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। आज यह समाज दर-दर भटकता हुआ अपनी अस्मिता की लड़ाई लड़ रहा है। घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु, विमुक्त समाज को मुख्य धारा में जोडऩे के लिए शिवपुरी जिले का घुमन्तु/अर्द्ध घुमन्तु समाज का सामाजिक सम्मेलन का आयोजन 5 फरवरी 2025 बुधवार को प्रात: 10 बजे से नक्षत्र गार्डन, शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन मातोश्री होटल में किया गया जिसमें प्रमुख रूप से लखन विश्व कर्मा मध्यप भारत प्रांत प्रमुख घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति, देवेन्द्र मजेजी कार्यक्रम संयोजक, हरज्ञान प्रजापति सह संहयोजक, सुनील उपाध्याय सह संयोजक मौजूद रहे।
मध्य भारत प्रांत प्रमुख घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति लखन विश्वौकर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु, विमुक्त समाज के सामाजिक सम्मेलन को आयोजित करने के उददेश्य से उन सभी 51 जातियों को एकत्रित करना हे जो इस सूची में आती हैं। इन जातियों को एकत्रित कर इनकी मूलभूत समस्याुओं को निराकरण, इन्हें आवास एवं स्वजरोजगार जैसी योजनाओं से जोडना है। कार्यक्रम का आयोजन नछत्र वाटिका में किया जाएगा जहां जिले भर से विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमंत समाज के लोग एकत्रित होंगे कार्यक्रम से पूर्व एक रैली का आयोजन किया जाएगा। इन समाजों के सामाजिक सम्मान को पुन: वापस दिलाने के लिए यह पूरे प्रदेश में यह आयोजन हो रहे हैं, शिवपुरी में भी इस आयोजन का उददेश्या से इन जातियों को संगठित कर प्रशासन के सम्मुख इनकी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। विमुक्तु समाज भी अन्य समाजों की भांति आगे बढे और विकास की मुख्य धारा से जुडे। कार्यक्रम आयोजकों ने विमुक्त, घुमंतु एवं अर्धघुमंतु समाज के लोगों से इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------