Breaking Ticker

संगीत विरासत के उत्तराधिकारी और सात्विक वीणा के निर्माता पंडित सलिल भट्ट ने दी शानदार प्रस्तुति


शिवपुरी- गीता पब्लिक स्कूल व हैप्पी डेज स्कूल में स्पिक मैके के कार्यक्रम के तहत देवतुल्य छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक करने वाले प्रकांड विद्वान पंडित गंगाधर भट्ट के वंशज और सात्विक वीणा के निर्माता पं सलिल विश्व मोहन भट्ट ने देश राग धुनों के माध्यम से समां बांध दिया। ग्लोबल इंडियन की उपाधि से विभूषित पंडित सलिल भट्ट सारे विश्व में अपने एकल वादन, विदेशी देशी कलाकारों के साथ अंतरराष्ट्रीय जुगलबंदी एवं सात्विक वीणा की रचना के लिए जाने जाते हैं। वे देश के प्रथम संगीतज्ञ हैं जिन्हें कनाडा ग्रैमी अवार्ड का नॉमिनेशन प्राप्त है। पिछले 37 वर्षों से भारत वर्ष के 600 बड़े छोटे शहरों समेत 42 देशों में सात्विक वीणा का वादन कर चुके हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के आशीर्वाद पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। पं सलिल भट्ट ने सबसे पहले विद्यार्थियों को सुर, राग और लय के बारे में बताया। इसके लिए उन्होंने प्रहर के अनुकूल राग नट भैरव को चुना। राग भैरव : ये प्रातः काल राग है। इसे सुनने से शरीर और मन ऊर्जा से भर जाते हैं। सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और मन प्रसन्न रहता है। राग की विशेषताएं बताने के बाद उन्होंने तीन ताल में निबद्ध नट भैरव बजाया। इस शानदार प्रस्तुति ने एक घंटे तक समां बांधे रखा। तबले पर संगत कौशिक कोंवर ने की। स्पिक मैके द्वारा आयोजित कार्यक्रम का विशेष आकर्षण शिक्षकों-विद्यार्थियों से संवाद रहा। जिसमें पूछे गए प्रश्नों जैसे क्लासिकल म्यूजिक में वीणा वाद्ययंत्र के प्रयोग की महत्ता, वीणा के अलग-अलग प्रकारों जैसे सरस्वती वीणा, एक तार वाली वीणा, रूद्रवीणा, विचित्र वीणा, धनुष वीणा, कश्यप वीणा, सात्विक वीणा, मोहन वीणा के आकार और प्रकार, सात्विक वीणा पर पूछे गए प्रश्नों का उन्होंने बखूबी समाधान किया। पर्यावरण सुरक्षा व पशु पक्षी बचाव का संदेश विद्यार्थियों को देते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज हम अंधाधुंध पेड़ों को काट रहे हैं जिससे पशु पक्षी जीव जंतुओं की संख्या कम हो रही है ऐसा ना हो कि पशु पक्षियों की आवाज़ सिर्फ वीणा में ही हमें सुनाई दे। हमें सबको साथ लेकर चलना है। हमारे साथ अन्य जीव जंतुओं पशु पक्षियों को भी जीने का उतना ही अधिकार है जितना हमें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------