Breaking Ticker

दिनारा पुलिस ने सायबर अपराधों के प्रति नागरिकोंं को किया जागरूक



शिवपुरी। डीजीपी द्वारा सायबर सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे सेफ क्लिक अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज पुलिस थाना दिनारा द्वारा सायबर जागरूकता अभियान थाना दिनारा कस्बे में थाना प्रभारी विनोद भार्गव और एएसआई विनोद गौतम द्वारा मोबाइल एवं सोशल मीडिया पर सायबर फ्रॉड को वृद्धजनो, महिलाओ, बच्चो व व्यक्तियों को सायबर अपराध के बारे में समझाया। इससे बचने के लिए सावधानियां भी बचाई जैसे कि फोन कॉल के जरिये आपके नाम से नकली पार्सल में अबैध सामान जैस ड्रग्स आदि होने एव अन्य अबैध गतिविधियो में संलिप्त होने के नाम पर डराकर आपके डिजिटल अरेस्ट कर पैंसे ऐंठे जा सकते है, किसी भी प्रकार कि लोटरी, ईनाम, केशबेक, कैवीसी लाटरी डाँ जाँब, लोन, बीमा, आदि लुभावने आफर्स दिये जा सकते है एवं सायबर संबंधित अपराध से बचाने संबंधी उपाय विश्वनीय सोशल मीडिया का उपयोग करे के संबंध मे बताया गया साथ ही चूकि वहां पर ग्रामीणो कृषको की संख्या ज्यादा होने से किसानो के साथ किसान क्रेडिट कार्ड फसल बीमा योजना के नाम पर किस किस तरह के सायबर फ्रॉड हो सकते है। इसके संबंध मे अवगत कराया गया। साथ ही लोगो को सायबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करने की समझाइश दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------