Breaking Ticker

भौंती में शिक्षक के घर ईओडब्ल्यू का छापा, 8 करोड़ की संपत्ति का मालिक निकला शिक्षक


52 प्लॉट, 21 दुकानों के दस्तावेज मिल
शिवपुरी। ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर शिवपुरी जिले के भौंती में प्राथमिक सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर छापेमारी की। कार्रवाई में भदौरिया और उनके परिजन के नाम पर 8 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने बताया कि इसमें दुकानें, घर, कार, सोना-चांदी, ट्रक-ट्रैक्टर और भी अन्य संपत्ति शामिल है। भदौरिया भौंती थाने की जमीन पर कब्जे का केस तीन महीने पहले ही हारे हैं। उन्होंने जमीन को अपना बताते हुए कोर्ट में दावा किया था। सहायक शिक्षक भदौरिया के घर से छापे में टीम को एक रिहाइशी मकान और 11 दुकानें अनुमानित कीमत- 1 करोड़ 70 लाख रुपए, पिछोर रोड पर 10 दुकानें अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए, 52 प्लॉट से संबंधित रजिस्ट्री अनुमानित कीमत- 5 करोड़ रुपए के बारे में पता चला है। ईओडब्ल्यू के मुताबिक, सुरेश सिंह भदौरिया ने अपने सर्विस पीरियड में लगभग &8 लाख 4 हजार रुपए वेतन के रूप में कमाए हैं। लेकिन, छापे में मिली संपत्तियों की अनुमानित कीमत 8 करोड़ &6 लाख &2 हजार &40 रुपए है। इस तरह उन्होंने अपनी वैध आय से 7 करोड़ 98 लाख 28 हजार &40 रुपए की अधिक संपत्ति अर्जित की है।
शिक्षक कांग्रेस नेता कक्काजू के करीबी बताए जाते हैं
जानकारी के मुताबिक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया मूल रूप से भिंड जिले के रहने वाले हैं। कई साल पहले वह भौंती आकर बस गए थे। वो वर्ग तीन के शिक्षक है, जो कैडर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हैं। भदौरिया पिछोर के कद्दावर कांग्रेस नेता केपी सिंह कक्काजू के करीबी माने जाते हैं। शिक्षक बनने के पहले वो राशन दुकान चलाते थे। फिर प्रॉपर्टी का काम भी करने लगे थे। विदित हो सुरेश सिंह भदौरिया पर एससी/एसटी एक्ट समेत आधा दर्जन से Óयादा केस दर्ज हैं। सुरेश सिंह भदौरिया ने भौंती थाने की जमीन को अपना बता कर कब्जा कर लिया था। उन्होंने कोर्ट में दावा भी किया था, लेकिन एक महीने पहले ही वह कोर्ट से केस हार गए। इसके बाद प्रशासन अब कब्जे पर से अतिक्रमण हटाने की तैयारी में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------