Breaking Ticker

माता रानी के भजन पर महिलाओं ने किया नृत्य, बाबा खाटू श्याम का लगा दरबार

भारतीय परिधान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती अंजली शर्मा, वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम प्राची पाठक रहीं


शिवपुरी। मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के गांधी पार्क में मां दुर्गा की विशाल सुंदर प्रतिमा विराजमान की गई इसके साथ साथ भगवान शिव, श्रीगणेश, हनुमानजी, कार्तिकेय,भैरव बाबा एवं वैष्णो देवी दरबार की सुंदर मूर्ति स्थापित की गई। मां के पांडाल में प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार की रात्रि को मां दुर्गा की सैकड़ों दीपकों से महाआरती की गई। इस अवसर महाआरती में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह,अभिभाषक संघ के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए। 

सोमवार की रात्रि को श्रीमती राधिका प्रदीप शर्मा द्वारा पांडाल में भव्य भजन संध्या और विशाल जागरण आयोजित कराया गया इसके साथ साथ बाबा खाटू श्याम का दरबार भी लगाया गया। वहीं माता रानी के भजनों पर महिलाओं नृत्य भी किया।  इस अवसर मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम प्राची पाठक, द्वितीय खुशी जैन, तृतीय मोनू कुशवाह रहें वहीं भारतीय परिधान प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती अंजली शर्मा, द्वितीय श्रीमती ममता मित्तल, तृतीय स्थान पर रिंकी भाटिया रहीं।  इस दौरान मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा पशु रक्षक संघ, अभिभाषक संघ शिवपुरी,मीडियाकर्मियों,भारत विकास परिषद,जानकी सेना संगठन, शिवहरे समाज,राठौर युवा जागृति मंच, ढोलिया गरवा ग्रुप, प्रोमिएट क्लब सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया गया। 

इस दौरान संस्था अध्यक्ष मुकेश जैन, उपाध्यक्ष कमल गुप्ता, राजेन्द्र राठौर, आशीष मित्तल, सचिव मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, राजेश ठाकुर, भानु राजौरिया, राजीव भाटिया, एडवोकेट संतोष शिवहरे, बीपी पटेरिया, रामेश्वर राठौर,अनुराग जैन, अंकित सक्सेना, योगेन्द्र सिंह तोमर आदि मानव वेलफेयर सोसायटी के सदस्य गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------