Breaking Ticker

स्विफ्ट चैट एप पर सिखाया प्रश्नों को हल करना

-एनएएस की डाइट में संपन्न हुई कार्यशाला

डाइट में आयोजित कार्यशाला में मौजूद प्राचार्य एवं जानकारी देते अधिकारी।

शिवपुरी। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण यानि एनएएस की कार्यशाला मंगलवार को डाइट शिवपुरी में आयोजित की गई जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड, डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार द्वारा एनएएस से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यशाला में जिले के सभी हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों ने सहभागिता की। इस दौरान प्रमुख रूप से डाइट प्राचार्य एमयू शरीफ, आरएमएसए के एडीपीसी राजाबाबू आर्य, रोहणी अवस्थी, एपीसी मुकेश पाठक, एमआईएस प्रभारी जुगराज प्रजापति, मास्टर ट्रेनर राकेश आचार्य, गोपाल जैमिनी, नीरज मिश्रा, मनीष जैन आदि उपस्थित रहे। 

कार्यशाला के दौरान एपीसी पाठक ने स्विफ्ट चैट एप पर उपलब्ध विषयवार प्रश्नों को हल करने सहित उपचारात्मक शिक्षण के लिए संबंधित एप में वीडियो को देखने की जानकारी दी। वहीं विद्यालयवार एवं संकुलवार विद्यार्थियों की सहभागिता करने पर प्रकाश डाला। मास्टर ट्रेनर नीरज मिश्रा ने निर्धारित सीखने के प्रतिफल की जानकारी दी। वहीं राकेश आचार्य द्वारा एनएएस की शिक्षक मार्गदर्शिता का विस्तारपूर्वक विश्लेषण किया गया तथा आॅनलाइन विज्ञान प्रश्नों को अपलोड करने का तरीका बताया गया। एडीपीसी राजाबाबू आर्य द्वारा कक्षा 9 के लिए समस्त स्कूलों को उपलब्ध कराई गईं शिक्षक मार्गदर्शिका से विद्यार्थियों को लाभान्वित करने संबंधी निर्देश दिए गए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------