Breaking Ticker

महिला बाल विकास के दफ्तर में घुसकर खरे पर अड़ाई पिस्टल, दी जान से मारने की धमकी


शिवपुरी। कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला शिवपुरी में सहायक ग्रेड-1 के पद पर कार्यरत जीपी खरे के साथ बंसत पारशर ने ना केवल गाली गलौच की बल्कि पिस्टल अड़ाकर जान से मारने की धमकी तक दे डाली, उक्त आरोप जी.पी. खरे ने कोतवाली पुलिस को दिए अपने शिकायती आवेदन में लगाए हैं। 

पुलिस को दिए गए शिकायती में आवेदन में उल्लेख किया है कि मैं 17 अप्रैल की सुबह 11:30 बजे जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास जिला शिवपुरी पर अपने शासकीय कर्तव्य पर उपस्थित था एवं अपना कार्य संपादित कर रहा था, कमरे के बाहर गेट पर आकर बसंत पाराशर निवासी रही थाना  पिछोर आये और मुझे नेतागिरी के लहजे में बाहर कार्यालय के प्रागंण में बुलाया और रुपयों की मांग करने लगे और कहा कि मुझे आपसे महिला एवं बाल विकास विभाग से रूपया लेना है। मेरे द्वारा मना करने पर पाराशर द्वारा मुझे पहले तो जाति सूचक गालियां देते हुये बोले कि तू प्रदेश स्तर के भाजपा के नेता को चूतिया बना रहा है और फिर जिस चार पहिया वाहन से आये थे उस पर गये, गेट खोला और पिस्टल निकालकर मेरे ऊपर तान दी और जातिसूचक गालिया देकर कहने लगे कि मैं फिर आऊंगा और 08 दिन मे तेरा तबादला करवा दूंगा और तुझको बहुत बुरे परिणाम भुगतना पड़ेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------