दो पत्रकारों के मोबाइल और कैमरे छीन लिए
शिवपुरी। सुरवाया थाना क्षेत्र के अंतर्गत डबिया खुटेला के जंगल में बड़े पैमाने पर खनन माफिया द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है। अवैध उत्खनन का कवरेज करने गए शहर के दो प्रतिष्ठित पत्रकारों को घेरकर खनन माफिया ने उनसे हाथापाई की और उनके मोबाइल तथा कैमरे छीन लिए। घटना की सूचना मिलने पर सुरवाया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस वालों ने मीडियाकर्मियों के मोबाइल वापिस कराए। लेकिन एक पत्रकार का कैमरा नहीं मिला। उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका कैमरा लूट लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी केे अनुसार डबिया खुटेला के वन क्षेत्र म खनन माफिया द्वारा मजदूरों एवं ग्रामीणों से लाल पत्थर का अवैध उत्खनन खनन माफिया द्वारा कराया जा रहा है। बताया जाता है कि जिस जगह की लीज है, वहां पत्थर नहीं है। इस कारण खनन माफिया वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन धडल्ले से कर रहा है। इसकी सूचना मिलने पर शहर के दो पत्रकार घटनास्थल पर गए और उन्होंने मौके पर पहुंचकर फोटो खींचना तथा वीडियोग्राफी करना शुरू कर दिया। यह देखकर खनन माफिया के हाथ पैर फूल गए। इसके बाद कुछ ही देर में वहां दर्जनों लोग पहुंच गए और उन्होंने मीडियाकर्मियों को घेर लिया और उनके साथ हाथापाई की। एक पत्रकार ने बताया कि पत्थर से लहुलूहान करने की धमकी देकर उनके मोबाइल और कैमरे छीन लिए गए। पत्रकारों को थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक ढ़ाबे पर ले जाया गया। जहां अवैध उत्खननकर्ता और उनके मुनीम भी मौजूद थे। उसी समय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस के आने पर मीडियाकर्मियों को उनके मोबाइल वापिस किए गए। लेकिन एक मीडियाकर्मी का कैमरा नहीं मिला।
खनन माफिया ने अवैध उत्खन्न का कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ की हाथापाई
0
6:09 pm
Tags






