मावि माधवचौक परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते डीपीसी विवेक श्रीवास्तव।
शिवपुरी। जिले में बोर्ड पैटर्न पर जारी 5 वी व 8 वी की कक्षा की परीक्षाओं के क्रम में सोमवार को दोनों ही कक्षाओं के द्वितीय भाषा के प्रश्रपत्र 328 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किए गए। परीक्षा प्रभारी एवं एपीसी मुकेश पाठक ने बताया कि 5 वी कक्षा में कुल 33845 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 31545 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 2300 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह कक्षा 8 में नामांकित 35721 परीक्षार्थियों में से 30502 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 5219 गैरहाजिर रहे। इस तरह दोनों परीक्षाओं में 69566 परीक्षार्थियों में से 62047 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 7519 परीक्षा देने नहीं पहुंचे। दोनों ही कक्षाओं में उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 89.19 रहा। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। पोहरी के बेंहटा स्कूल केन्द्र का निरीक्षण करते एपीसी पाठक।
नरवर में सबसे कम परीक्षार्थी गैरहाजिर
दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में गैरहाजिर रहे 7519 परीक्षार्थियों में से सबसे कम 737 नरवर ब्लॉक में गैरहाजिर रहे जबकि शिवपुरी में 1128, बदरवास में 938, खनियांधाना में 1251, पोहरी में 985, पिछोर में 972, कोलारस में 768 तो करैरा में 740 गैरहाजिर रहे। हालांकि परीक्षार्थियों की उपस्थिति के मामले में शिवपुरी ब्लॉक अव्वल रहा, यहां 91.23 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
डीपीसी, एपीसी ने किया निरीक्षण
सोमवार को भी जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का जायजा लिया तो वहीं विकासखण्ड स्तर पर बीईओ व बीआरसीसी ने अधिनस्थ केन्द्रों पर परीक्षा परखी। डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने शहर के छावनी, तात्याटोपे फिजीकल कॉलोनी, एकीकृत मावि माधवचौक, सरस्वती विद्यापीठ, ऐमीनेंट स्कूल केन्द्र का निरीक्षण किया तो वहीं एपीसी मुकेश पाठक ने पोहरी क्षेत्र के उमावि भटनावर, मावि रामपुरा, मावि बेंहटा, प्रावि पोहरी आदि केन्द्रों का निरीक्षण किया।