Breaking Ticker

डीएलएड परीक्षा गुरुवार से,दो केन्द्रों पर 1391 परीक्षार्थी होंगे शामिल



शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित डीएलएड परीक्षाएं 22 मई से शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग पर इस परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गया है। जिला स्तर पर इस परीक्षा के लिए दो केंद्र गठित किए गए हैं जहां डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला परीक्षा प्रभारी वत्स राज सिंह राठौड़ ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 22 मई से शुरू होगी जिसमें कुल 730 परीक्षार्थी नामांकित हैं जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 23 जून से शुरू होगी जिसमें कुल 661 परीक्षार्थी नामांकित हैं इस तरह दोनों परीक्षाओं में कुल 1391 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने परीक्षा की तैयारीयों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इन दो केन्द्रों पर होगी परीक्षा 

जिला परीक्षा प्रभारी राठौड ने बताया कि शहर में उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 व कन्या उमावि कोर्ट रोड स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केंद्र पर डीएलएड प्रथम वर्ष के 385 व द्वितीय वर्ष के 330 परीक्षार्थी सहित कुल 715 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबकि कन्या उमावि कोर्ट रोड केंद्र पर प्रथम वर्ष में 345 व द्वितीय वर्ष में 331 परीक्षार्थी सहित कुल 676 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर माधव चौक विद्यालय परिसर स्थित परीक्षा कक्ष में कंट्रोल रूम भी गठित किया गया है।कंट्रोल रूम का प्रभारी, प्राचार्य सुनील चौरसिया को नियुक्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------