Breaking Ticker

शनि प्रकटोत्सव एवं विशाल भंडारे का आयोजन 27 मई को, नागा बाबा श्री अजयगिरी जी महाराज के सान्निध्य में होगा आयोजन


शिवपुरी। ग्राम लगदा स्थित शनिदेव स्थान शिवगंगा अटल सिद्ध बाबा आश्रम में आगामी 27 मई को शनि जयंती के पावन अवसर पर शनि प्रकटोत्सव एवं विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन नागा बाबा श्री अजय गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य
 में संपन्न होगा। कार्यक्रम की तैयारियाँ क्षेत्रवासियों और भक्तों द्वारा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ की जा रही हैं।

आयोजन समिति द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 11 बजे से छप्पन भोग एवं विशाल भंडारे के साथ होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। इसके बाद सायं 5 बजे से भक्ति संध्या एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय एवं आमंत्रित कीर्तन मंडलियाँ भाग लेंगी। नागा बाबा श्री अजय गिरी जी महाराज, जो कि क्षेत्र में अध्यात्म, साधना और सेवा के लिए विख्यात हैं, इस आयोजन के मुख्य प्रेरणास्रोत हैं। बाबा जी के आशीर्वचन और दर्शन हेतु भक्तगण दूर-दूर से पहुँचने की तैयारी कर रहे हैं। आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस धार्मिक अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर धर्म लाभ लें। यह आयोजन ग्राम लगदा, लालपुर, संगेश्वर, पचावली एवं अनन्तपुर सहित आसपास के अनेक ग्रामों के श्रद्धालुओं के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल, शनिदेव स्थान शक्तिपीठ शिवगंगा अटल सिद्ध बाबा आश्रम, ग्राम लगद तहसील कोलारस, जिला शिवपुरी (म.प्र.) पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कार्यक्रम के संयोजकों ने बताया कि धर्मप्रेमियों के लिए यह एक दिव्य अवसर है, जहाँ न केवल अध्यात्म का अनुभव होगा, बल्कि भक्ति, सेवा और एकता का अनुपम संगम भी देखने को मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------