-विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश,समय पर भेजें क्रमोन्नति प्रस्ताव
![]() | |
|
सात प्राचार्यों सहित एपीसी चौरसिया सम्मानित
बोर्ड परीक्षा के दौरान 10 वी कक्षा में 100 फीसदी परीक्षा परिणाम देने पर जिन 6 प्राचार्यों को जेडी पाण्डेय ने सम्मानित किया उनमें हाईस्कूल भानगढ़ के प्राचार्य विनोद मुदगल, रायश्री के प्राचार्य राजेश शर्मा, वारां के प्राचार्य मुकेश मिश्रा, सतनवाड़ा के दिलशाद वेग, सीएमराइज शिवपुरी के प्राचार्य संजीव पुरोहित व उत्कृष्ट उमावि क्र. 1 के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव शामिल हंै, वहीं 12 वी कक्षा में 100 फीसदी रिजल्ट देने पर उमावि धौलागढ़ के प्राचार्य ग्यादीन तरेटिया को सम्मानित किया गया । जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों के स्कूलों में परीक्षा परिणाम में 50 से 70 फीसदी तक की वृद्धि हुई है जिसमें आरएमएसए के एपीसी अकादमिक सुनील चौरसिया द्वारा सोशल साइट गु्रप के माध्यम से शिक्षकों को मार्गदर्शन व शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयोग प्रशंसनीय व कारगर रहा। उन्होंने 217 स्कूलों के 542 शिक्षकों को गु्रप के माध्यम से पुरोत्साहित व मार्गदर्शित किया। जिससे 201 स्कूलों के परीक्षा परिणाम में वृद्धि हुई है। जिस पर संयुक्त संचालक ने एपीसी चौरसिया को भी शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। पांडे ने संभाग स्तर पर भी जल्द सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कही।समीक्षा बैठक में मौजूद जेडी व अन्य अधिकारी।
समय पर भेजें क्रमोन्नति के प्रस्ताव
जेडी पाण्डेय ने सभी संकुल प्रभारियों व बीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिक्षकों के 12 वर्षीय, 24 वर्षीय क्रमोन्नति व समयमान वेतनमान के प्रस्ताव समय पर भेजें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों से जानकारी मंगाने की बजाय उन पर मौजूद सर्विस बुक व अन्य रिकॉर्ड के आधार पर समय सीमा में पात्र शिक्षकों के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने पुस्तक वितरण के मामले में भी पोर्टल पर एंट्री न होने पर नाराजगी जताई और जल्द एंट्री करने के निर्देश दिए हैं। जेडी पाण्डेय ने अगले तीन वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों के फिक्सेशन पेंशन कार्यालय में परीक्षण हेतु भेजने के निर्देश भी दिए हैं ताकि कोई भी त्रुटि या अतिरिक्त भुगतान होने की स्थिति में संबंधित से सेवानिवृत्ति के पूर्व वसूली की जा सके। बैठक में जिले में संचालित आईटीआई के प्राचार्य भी मौजूद रहे और उन्होंने 10 वी के बाद तकनीकी शिक्षा में कैरियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को आईटीआई में प्रवेश के लिए प्रेरित करने को कहा। जेडी ने बोर्ड परीक्षा में विभिन्न विषयों में असफल हुए परीक्षार्थियों को दूसरे अवसर के लिए जून माह में होने वाली परीक्षा हेतु फार्म भरवाने के निर्देश भी प्राचार्यों को दिए हैं।