Breaking Ticker

जलगंगा संवर्धन अभियान रहा सफल, सैंकड़ों जल संरचनाओं का किया जीर्णोद्धार


गंगा दशहरा मनाया गरिमापूर्ण, जल संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर किया गया सम्मानित

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के विकासखंड शिवपुरी में जलगंगा संवर्धन अभियान में सेकड़ो जलसंरचनाओं का जीर्णोद्धार, गहरीकरण ,साफ़ सफाई का काम सफलतापूर्वक किया गया ,चाहे वो टोंगरा का तालाब हो या कांकर का तालाब ,चाहे वो डबिया का स्टॉपडेम हो या कांकर का कुआ।

इसी तारतम्य में आज गंगा दशहरा पर जनपद शिवपुरी की सतनवाड़ा खुर्द पंचायत के खेरे वाले हनुमान तालाब परिसर में जलगंगा संवर्धन अभियान का समापन एवं गंगा दशहरा गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया , जिसमे सीईओ जिला शिवपुरी उमराव सिंह मरावी , सीईओ जनपद शिवपुरी गिर्राज शर्मा, खेरे वाले हनुमान धाम के महाराज ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुर्जर,जनपद सदस्य कांकर एवं ठेह,सहायक यंत्री, एपीओ,जनपद स्टाफ एवं सतनवाड़ा कला सेक्टर के इंजीनियर, सरपंच जीआरएस ,एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे जिन्होंने श्रमदान कर खेरे वाले हनुमान परिसर तालाब पर साफ सफाई की ,बेस्टवियर की रंगाई पुताई का कार्य किया गया। तत्पश्चात सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी विधि विधान से गंगा दशहरा सम्बन्धी पूजा अर्चना कर सभी जल संरक्षण का महत्व बताया, सभी अधिकारी कर्मचारियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं उन्हें जीवित रखने के बारे में निर्देश दिए साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीणजन को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया। तत्पश्चात गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में सभी के द्वारा दाल बाटी प्रसादी ग्रहण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------